बिग बैश लीग के क्वॉलिफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सिडनी की टीम ने जेम्स विंस की 98 रनों की नाबाद पारी के दम पर इस लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि, एंड्रयू टाय ने जेम्स विंस को उनका शतक नहीं पूरा करने दिया और आखिरी रन वाइड के तौर पर दे दिया, जिसके बाद विंस काफी गुस्से में भी नजर आए। यह भी पढ़ें:- IPL 2021 में एमएस धोनी की टीम के लिए वरदान साबित हो सकते हैं एन जगदीशन, जमकर बरसा रहे रन
💔 for James Vince but Sydney Sixers thrash Perth Scorchers by 9 wickets to reach #BBL10 finals ✈️pic.twitter.com/71MhcZ0IIq
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 30, 2021
दरअसल, सिडनी की पारी का 18वां ओवर शुरू और टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। जेम्स विंस उस समय 98 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था और लगा रहा था कि वह अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन एंड्रयू टाय ने ओवर की पहली ही गेंद वाइड फेंक दी और विंस अपनी सेंचुरी पूरी करने से चूक गए। इसके बाद विंस कुछ देर क्रीज पर ही खड़े रहे और टाय की तरफ गुस्से वाली नजरों से देखते रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने टाय के साथ हाथ मिलाए और पर्थ के साथी खिलाड़ियों ने भी उनकी पारी की तारीफ की।
सिडनी की टीम लगातार दूसरी बार बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। पिछले सीजन टीम ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से जोश इंग्लिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 69 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, टीम के कप्तान टर्नर ने आखिरी के ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें:- एयर मार्शल राजेश कुमार आज से स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड की संभालेंगे जिम्मेदारी