क्षेत्र चाहे जो हो पर सच यही है कि जो दिखेगा वही बिकेगा। फर्क सिर्फ इतना है कि यह कहीं कम तो कहीं ज्यादा अनुपात में लागू होता है। नेताओं की तरह अभिनेता व अभिनेत्री भी लोगों में चर्चा बने रहने की पूरी कोशिश करते रहते हैं। जिसकी जितनी चर्चा होगी वह उतना ही पापुलर होगा। कुछ को अपनी फिल्म से सफलता मिलती है तो कुछ को नकारात्मक रोल से। टापलेस होकर अब तक कई अभिनेत्रियां सुर्खियां बटोर चुकी है। या यूं कह सकते हैं कि फोटो सेशन से जगह बनाने के बाद ही फिल्मों में रोल मिल पाता है। अभिनेत्री देबीना बनर्जी इन दिनो पति गुरमीत के साथ गुजरात में हैं। यहां से इस्टाग्राम पर कुछ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है जो इन काफी चर्चा में है।
गौरतलब है कि देबीना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो अपनी लाइफ के हर स्पेशल मोमेंट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करती हैं। फिलहाल इन दिनों बाथटब की यह फोटो काफी पसंद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Bhojpuri Gana: पवन सिंह का ये गाना हुआ वायरल, इस विदेश बाला के साथ खेल रहें हैं होली