Uddav Vs Shinde: इन दिनों महाराष्ट्र में सियासी जंग छिड़ी हुई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे के करीबी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत अब शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं आज उन्होंने बुधवार 15 मार्च को पार्टी जॉइन कर ली है। लगातार उद्धव ठाकरे के नेता उन्हें छोड़ते जा रहे हैं। सोमवार 13 मार्च को सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने शिवसेना पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
शिंदे गुट में शामिल हुए दीपक सावंत
स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में आज यानि बुधवार को शामिल हो गए हैं शिंदे ने इस दौरान कहा है कि हम सावंत का पार्टी में स्वागत करते हैं इससे हमें बहुत फायदा होगा। वही उद्धव ठाकरे ने टूट रही पार्टी के बीच शिंदे गुट पर निशाना साधा है।
उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने आज बुधवार 15 मार्च को मुंबई में बीजेपी की तुलना अफजल खान से करते हुए कहा, जिस तरह अफजल खान ने हिंदुस्तान में आक्रमण करते हुए लोगों के घर तोड़ दिए भगवान के मंदिरों को तहस-नहस किया लोगों को अपने साथ लाने के लिए जो किया वही काम बीजेपी कर रही है। अगर पार्टी में शामिल नहीं होते हैं तो जेल भेज रही है।
Read More-‘नरेंद्र मोदी को मारना चाहती है कांग्रेश’,BJP ने लगाया बड़ा आरोप