Delhi News: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ एक घटना हो गई है, जिसका वीडियो सामने आ गया है वीडियो में कार चालक उनसे सवाल कर रहा है कि आपको कहां जाना हैं, जिस पर मालीवाल कहती हैं कि मुझे घर जाना है मेरे रिश्तेदार आ रहा है, जिसके बाद आरोपी फिर से लौटकर आता है और उनसे फिर से छोड़ने के लिए सवाल करता है. इस बात पर उन्होंने पूछा कि कहां छोड़ोगे अभी तो बात हुई जब मैंने आपको बताया कि मेरे रिश्तेदार आ रहे हैं. दूसरी बार घूम कर आए ड्राइवर के पास पहुंचकर मालीवाल लगातार सवाल कर रहे हैं कि कहां छोड़ोगे…बोल रहे हैं कि मैंने उनको बार-बार बोला कि मुझे कहीं नहीं छोड़ना है.
मालीवाल का ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ राजधानी में हुई घटना का वीडियो अब हो रहा वायरल …….@ABPNews pic.twitter.com/Bl34HyjEOZ
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) January 20, 2023
स्वाती मालीवाल ने ट्वीट किया था और बोला था कि कल देर रात में दिल्ली में एक महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझ से छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ दबा दिया. भगवान ने जान बचा ली. दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है. तो आप हाल सोच लीजिए.
अंजलि जैसा हो जाता हाल-मालीवाल
ज्ञात हो कि मालीवाल ने कहा कि मेरा हाल भी अंजली जैसा ही हो जाता, लेकिन भगवान ने मेरी जान बचाई. एक कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक मालीवाल को घसीटा था. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मालीवाल का आरोप है कि सुरक्षा के हालात का जायजा लेते समय चालक ने उनसे छेड़छाड़ की थी. वीडियो सामने आने पर हंगामा मचा. महिलाओं की सुरक्षा पर भी यहां पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की कानून व्यवस्था बारे में उपराज्यपाल पर निशाना साधा है.
Read More-नेपाल की इस एक्ट्रेस ने बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को दी मात, खूबसूरती से उड़ाए सबके होश