Shraddha Murder Case: दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में अब एक के बाद एक बड़े बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. जैसे-जैसे आरोपी आफताब से सवाल जवाब हो रहे है, वैसे ही नई नई जानकारी पता चल रही है. अब इस नई पूछताछ में पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके चेहरे को भी जला दिया था. पूछताछ के बाद पुलिस को आफताब ने बताया कि ऐसा उसने पहचान छिपाने के लिए किया था. शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले आरोपी ने ये काम पूरा किया. आरोपी आफताब ने ये भी बताया है कि उसने इन सभी चीजों की जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की थी.
नए खुलासों से हैरान सब
रोज इस श्रद्धा हत्याकांड में नए नएखुलासे हो रहे हैं, जब भी नया राज खुलता है तो आरोपी आफताब का राक्षसपन लोगों के सामने आता जा रहा है. इससे पहले पुलिस सूत्रों ने ये भी कहा था कि आफताब ने उसी फ्रिज में शव के टुकड़ों को रख दिया था, इसमें वो अपना खाना रखता था.
18 दिनों तक वो शव के टुकड़े फ्रिज में रहे. यही नहीं श्रद्धा के सिर को वो रोज फ्रिज में देखता था. हर दिन उठकर उसका ये काम था कि वो शव के टुकड़ों को दिल्ली के बाकी की जगहों में जाकर फेंक आए. ऐसा उसने लगातार बहुत दिनों तक किया.इन सब में ये खास बात है कि इस दौरान वो काफी साधारण रहा और कई सारी लड़कियों से भी मिलता रहा. यहां तक कि ये भी जानकारी सामने आई है कि उसने कुछ लड़कियों को अपने घर में भी बुलाया.
ये है पूरा मामला
असल में, कुछ दिन पहले 14 नवंबर को एकदम से दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया. इसमें ये बात बतायी गयी कि करीब 6 महीने पहले दिल्ली में एक खौफनाक हत्याकांड को पूरा किया. इसमें एक फ्लैट में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी और उसके बाद शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की थी. जिसके बाद उसने किचन में आरी से शव के टुकड़े कर दिए.
शव के टुकड़े करने के बाद उसने एक बड़ा फ्रिज खरीद लिया और इसमें सारी टुकड़े रखे. जिनको बाद में उसने ठिकाने लगा दिया. इस मामले का खुलासा तब किया गया, जब श्रद्धा के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को ये बताया गया कि वो अपने लिवइन पार्टनर के साथ ही रहती थी. पुलिस ने आफताब को अरेस्ट किया और उसके बाद से ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के घर की तलाशी में पुलिस ने पाई इस तरह की चीजें