UK Minister Remarks: ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवमैन ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। ब्रिटेन की गृहमंत्री के बयान से पाकिस्तानी बौखला गए हैं और अंजाम भुगतने तक की धमकी दे दी है। सूएला ब्रेवरमैन ने कहा कि, ‘गोरी अंग्रेज लड़कियों का पाकिस्तानी रेप करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के नागरिक गैंग को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रशासन ने इस पर आंख मूंद रखी है। गोरी लड़कियों के कभी -कभी मुश्किल हालात में होने के दौरान उनके साथ गलत किया गया, नशीला पदार्थ दिया गया।
गृहमंत्री के बयान पर आगबबूला हुए शहबाज शरीफ
दरअसल आपको बता दें सूएला ब्रेवरमैन ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पुरुष सांस्कृतिक दृष्टिकोण के केस में ब्रिटिश मूल्य पर खरे नहीं उतरे हैं। इंटरव्यू में बाल यौन शोषण से निपटने के लिए ब्रिटिश सरकार की प्लानिंग का जिक्र करते हुए कहा कि, ब्रिटिश पाकिस्तानी पुलिस महिलाओं को निम्न नाजायज तरीके से देखते हैं। ब्रिटिश के गृह मंत्री के इस बयान से हड़कंप मच गया है।
पाक ने अंजाम भुगतने तक की दे डाली धमकी
इस पर जवाब देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जरा बलोच ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश- पाकिस्तानी पुरुषों पर अलग तरीके से निशाना साधने और उनसे इसी तरह व्यवहार करने के इरादे से बहुत ज्यादा भ्रामक तस्वीर पेश की है ब्रिटिश गृह मंत्री ने कुछ लोगों के अपराधी व्यवहार को गलत तरह से पेश करते हुए पूरे समुदाय को जिम्मेदार ठहरा दिया है। पाकिस्तान ने ब्रिटिश गृह मंत्री के इस बयान को भेदभाव पूर्ण बताया है और खारिज कर दिया।
Read More-UP:हनुमान जन्मोत्सव से पहले बजरंगबली की मूर्ति से निकले आंसू! वीडियो वायरल, जांच करने पहुंचे SP