पाकिस्तान (Pakistan) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही सात दिन की बच्ची को गोली मार दी. जिससे बच्ची की मौत हो गयी. आप इस पिता के वहशीपन के लेवल का ऐसे ही अंदाजा लगा सकते है कि उसने एक छोटे से मासूम में एक नहीं बल्कि पांच- पांच गोलियां दाग डाली. इस पूरी घटना के सामने आने के बाद ही उस पूरे इलाके में गम और दशहत का माहौल बना हुआ है.
पिता की क्रूरता
एक खबर के अनुसार इस क्रूर पिता ने अपनी ही बच्ची पर एक नहीं बल्कि पांच पांच गोलियां मार दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह खबर वायरल हो रही है. आरोपी को सजा दी जाए लोग इसकी मांग कर रहे हैं. तो वहीं, पंजाब के महानिरीक्षक (IG) ने इस पूरी घटना पर अपना पक्ष रखा है और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सरगोधा से घटना की रिपोर्ट तलब की है. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी पिता बेटा चाह रहा था, पर जब बेटी हुई तो वो गुस्से में पागल हो गया और बच्ची को मौत दे दी.
आईजी ने कही ये बात
जल्लाद बाप को आईजी ने तुरंत अरेस्ट करने के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया है कि मासूम को मौत के घाट उतारने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. ज्ञात है कि कुछ समय पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एक महिला ने अज्ञात वजह से ही अपने दो बच्चों की हत्या कर दी थी (Mother Killed her Kids) . तब भी ऐसा ही हंगामा हुआ था.
इसे भी पढ़ें-IND vs SL: बड़े बदलावों के साथ तैयार होगी भारत की Playing 11, ओपनिंग में उतरेंगे ये खिलाड़ी