जापान (Japan) अपनी टेक्नोलॉजी की वजह से चर्चा में बना रहता है. जापान के पीएम से लेकर बड़े अधिकारियों तक देशवासियों से दूध (Milk) की बारे में अपील कर रहे हैं. इस बारे में लोगों से बोला जा रहा है कि उनको एक ग्लास अधिक दूध पीना चाहिए. इसी के साथ ही खाने में अधिक से अधिक दूध से बने हुए प्रोडक्ट्स का ही यूज़ करें.
इस तरह दूध पी रहे मंत्री
एक खबर के अनुसार, जापान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय ही मंत्रियों को दूध पीते देखा गया. अभी हाल ही में एक कंपनी ने बड़ा इवेंट बनाया था, इसमें सेलिब्रेटीज लोगों को दूध पीने के लिए बहुत प्रोत्साहित करते दिखाई दिये हैं. अब प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Prime Minister Fumio Kishida) ने भी जापान की आवाम से अधिक दूध पीने को कहा है.
PM Fumio Kishida ने की अपील
मंगलवार को प्रधानमंत्री ने संसदीय सत्र के आखिर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोला कि, ‘हम ये चाहते हैं कि लोग सामान्य रूप से एक अतिरिक्त कप दूध पीने में सभी का सहयोग करें और खाना बनाते वक्त अधिक से अधिक मिल्क प्रोडक्ट्स यूज़ करें’. इससे पूर्व, 17 दिसंबर को जापान के कृषि मंत्री जेनजिरो कानेको (Genjiro Kaneko) और टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके (Tokyo Governor Yuriko Koike) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूध पीकर लोगों को प्रोत्साहित किया.
आखिर क्या थी इस ‘अपील’ के पीछे की बड़ी वजह
बता दें कि ये सब इसलिये हो रहा है जिससे देश में दूध की बर्बादी कम हो सके. एक रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि इस सर्दी में ही करीब 5000 टन दूध की बर्बादी लगभग हो ही रही है. तो वहीं, इस बर्बादी को खत्म करने के लिए जापानी किसान भी एक साथ आ गये हैं। उन्होंने 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक 1 लीटर दूध खरीदने के बारे में सोच लिया है. किसान #1Lperday हैशटैग यूज़ कर सोशल मीडिया पर लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
इस कारण हुई बर्बादी
इस पूरे मुहिम में बड़ी कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. लॉसन इंक ने अपने स्टोर्स पर एक कप हॉट मिल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दे डाली है. असल में, इस साल जापान मेंदूध की मांग में तेजी से कमी आई है, इस वजह से उसकी बर्बादी बढ़ी है. जापान में बच्चों को स्कूल में दूध दिया जाता है, पर कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद रहे हैं और नतीजतन दूध की खपत भी दिन पर दिन कम हो गई है. इसके अलावा, एनी सेक्टर्स में भी दूध की मांग कम हुई है.
इसे भी पढ़ें-लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका, 2 की मौत, 4 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती