अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ इराक ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट इराक के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के संदर्भ में जारी किया गया है। विदित हो कि गत जनवरी को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर हत्या कर द गई थी। इस हमले में कासिम सुलेमानी के साथ अल मुहांदिस भी मारे गए थे। बता दें कि अमेरिका के इशारे पर ही ड्रोन हमले किए थे, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, अब ट्रंप के खिलाफ यह वॉरंट बगदाद के इनवेस्टिगेटिव कोर्ट ने जारी किया है। हालांकि आरोप सिद्ध होने पर मौत की सजा सुनाई जाए। इसकी संभावन् कम ही है। लेकिन , अब आगे इस मामले में क्या कुछ होता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। ये भी पढ़े – भारत और अमेरिका के बीच हुई इस डील से खौफ में चीन, जानें पूरा माजरा
गौरतलब है कि विगत जनवरी माह में जनरल कासिम सुलेमानी की हुई हत्या के बाद अमेरिक और इराक के बीच तनाव अपने शबाब पर पहुच चुका था। दोनों ही देशों के बीच कूटनीतिक संकट पैदा हो गया था। दोनों ही देशों के बीच हालात बेहद संजीदा हो चुके थे। इराक ने अमेरिका के इस कदम को दमनकारी बताया था। बहरहाल , अब जब इस पूरे प्रकरण को एक वर्ष पूरे हो चुके हैं तो इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।
कैसे हैं अमेरिका के सियासी हालात
वहीं, अगर अमेरिका के सियासी हालात के बारे में बात करें तो अभी वहां सत्ता का संकट बना हुआ है। हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह ट्रंप को हार का मुंह देखना पड़ा है। उसे वो स्वीकार करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी वो 12 दिन और सत्ता में बने रह सकते हैं। विगत नवंबर माह में हुए चुनाव में जो बाइडेन ने भारी मतों से जीत हासिल की थी, जिसे ट्रंप ने धांधली बताया था। ये भी पढ़े – नीरव मोदी का भाई भी अमेरिका में किया बड़ा घोटाला, कोर्ट पहुंचा हीरे का मामला