Pakistan News: पाकिस्तान में मंगलवार को एक जंगली जानवर घुस गया जिसके बाद पाकिस्तान के संसद भवन में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे और कर्मचारियों के अंदर दहशत देखने को मिली। संसद में इस जानवर के घुसने के बाद कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और उन्होंने बिल्ली को पकड़कर ग्रीन बेल्ट इलाके में छोड़ दिया।यह जानवर एक इंडियन सिवेट बिल्ली थी जो दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया में पाई जाती है।
बारिश से बचने के लिए संसद भवन में घुसी बिल्ली
दरअसल आपको बता दे बीती रात बारिश से बचने के लिए नालियों या एयर कंडीशन पाइप के द्वारा पाकिस्तान के संसद भवन में यह बिल्ली घुस गई थी। इस्लामाबाद वन्य जीव प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष रीना सईद खान ने कहा, यह बिल्लियां मरगल्ला हिल्स और शकर पेरियन के अलावा आम तौर पर नालो और गीदड़ के साथ हरे मैदानों में पाई जाती हैं। उन के काटने से रेबीज हो सकता है लेकिन शिविर बिल्ली के काटने की कोई खबर कभी मिली नहीं है। उन्होंने कहा यह बिल्ली डर गई थी खुद को बचाने के लिए संसद भवन के अंदर पहुंच गई थी। वह अपने आवास की तरफ वापस भागना चाहती थी।
Wild Beast Enters Parliament House of Pakistan
Indian civet cat entered the Parliament and quickly made its way to various offices, causing damage along the way.
This is not the first time that a wild animals entered the Parliament yesterday, causing similar chaos. pic.twitter.com/PHKnus2X3f
— Bogar Khattak (@Bogar_Khattak) April 18, 2023
संसद भवन में मचाई अफरा-तफरी
ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि संसद भवन की छत में लगी फाल सीलिंग से बिल्ली नीचे गिर जाती है। इसके बाद सीडीए स्टाफ इसकी तरफ दौड़ते हैं और उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ कपड़े का एक टुकड़ा फेंका। हालांकि आपको बता दें जंगली जानवरों का पाकिस्तान के संसद में आना यह कोई बड़ी बात नहीं है इससे पहले भी कई जानवर आ चुके हैं।
Raed More-दूसरे मैच में ही Arjun Tendulkar ने बना दिया बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, पिता सचिन तेंदुलकर को किया पीछे