इस समय पूरी दुनिया पर ताकत दिखाने की होड़ मची हुई है। विश्व के सभी देश अपनी अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हुए हैं। दुनिया में सभी देख आए दिन किसी न किसी बात को लेकर अपने विपक्षी देश को अपनी ताकत दिखाते रहते हैं। दुनिया में बड़े बड़े देश रोजाना किसी न किसी मिसाइल का परीक्षण करते रहते हैं। इससे पूरी दुनिया को बताते रहते हैं कि वह कितने ताकतवर हैं। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण का मुंह तोड़ जवाब दिया है। दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 8 मिसाइलों का परीक्षण कर उत्तर कोरिया को बताया है कि वह किसी से कम नहीं है। अब हम आपको आगे इस आर्टिकल में यह बताने जा रहे हैं कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने किन मिसाइलों का परीक्षण किया है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने किया इन मिसाइलों का परीक्षण
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया को करारा जवाब देते हुए दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को जवाब देते हुए जमीन से जमीन पर ही मार गिराने वाली खतरनाक मिसाइलों का टेस्ट किया है। इसके साथ दक्षिण कोरिया ने यह भी कहा है कि हमने जो मिसाइल टेस्ट किए हैं। वह उत्तर कोरिया को उकसाने के लिए नहीं किए हैं। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से आग्रह किया है कि वह किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण कार्रवाई ना करें जिससे दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो।
उत्तर कोरिया ने पिछले 10 सालों में किया 100 से ज्यादा मिसाइलों का टेस्ट
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया आज किसी भी देश से कमजोर नहीं है। इस समय दुनिया के सभी देश अपनी अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने में जुटे हुए हैं। उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग ने अपने कार्यकाल के दौरान पिछले 10 वर्षों में 100 से ज्यादा मिसाइलों का टेस्ट किया है। इस दौरान किम जोंग ने 4 परमाणु मिसाइलों का भी परीक्षण किया है। इस समय उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनावपूर्ण माहौल चल रहा है। जिस कारण दोनों देशों की सेनाएं बहुत ही सचेत हैं।