Japan News: अभी-अभी जापान से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जब भाषण दे रहे थे उस वक्त एक बड़ा विस्फोट हो गया हालांकि राहत की बात यह है कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इतना ही नहीं एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है इसमें देखा जा सकता है कि इतनी जोर धमाका हुआ वहां पर अफरा-तफरी मच गई। मीडिया कर्मी से लेकर अन्य लोग भी इस धमाके के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री के पास फेंकी गई पाइप जैसी वस्तु
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि जापान के प्रधानमंत्री जिस वक्त भाषण देने जा रहे थे उससे कुछ ही देर पहले उनके पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई। मामले में पश्चिम जापान के वाकायामा में एक बंदरगाह पर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। 19 सेकंड के फुटेज में मीडिया कर्मियों और अन्य लोगों को उस जगह पर भागते हुए दिखाया जा रहा है। राष्ट्र के बाद चारों तरफ धुआ ही धुआ नजर आ रहा था।
अधिकारियों ने नहीं की अभी तक पुष्टि
हालांकि अभी तक घटना की तत्काल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले जुलाई 2022 में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तब से जापान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।