Home देश दिल्ली एयरपोर्ट का परमाणु बम से उड़ा देने की मिली धमकी, दो...

दिल्ली एयरपोर्ट का परमाणु बम से उड़ा देने की मिली धमकी, दो यात्री गिरफ्तार

5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Delhi IGI Airport

Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

धमकी देने वाले गिरफ्तार किए गए दो यात्री

एयरपोर्ट को बम से उड़ने के धमकी देने वाले दो यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया है दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1) बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस की तरफ से अभी तक इन दोनों यात्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

5 अप्रैल को मिली थी धमकी

5 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी लेकिन पुलिस ने 8 अप्रैल को इसकी जानकारी दी। आपको बता दे दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है और ये दुनिया के कई प्रमुख शहरों को राजधानी से जोड़ता है।

Read More-बरामद हुई जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार, पिछले महीने ही हुई थी गायब

Exit mobile version