Home देश बारात से पहले दूल्हे का पैर टूटा, दुल्हन ने अस्पताल में ही...

बारात से पहले दूल्हे का पैर टूटा, दुल्हन ने अस्पताल में ही लिए सात फेरे

अस्पताल में सजी शादी की मंडप, डॉक्टर और परिजनों की मौजूदगी में हुआ अनोखा विवाह, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Hospital Wedding

शादी का दिन हर किसी के जीवन का सबसे खास लम्हा होता है, लेकिन जब किस्मत अचानक पलट जाए तो हालात भी बदल जाते हैं। ऐसा ही हुआ उस दूल्हे के साथ, जिसकी बारात निकलने से ठीक पहले पैर टूट गया। परिवार की खुशियां एक पल में थम-सी गईं। दूल्हे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आराम करने की सलाह दी। तभी दुल्हन ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया।

अस्पताल में सजी शादी की मंडप

दुल्हन अपने परिवार के साथ सीधे अस्पताल पहुंची और बोली कि शादी यहीं होगी। अस्पताल के वार्ड को फूलों से सजाया गया और डॉक्टर-नर्सों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार शुरू किया। दूल्हा बिस्तर पर बैठा रहा और दुल्हन ने वहीं सात फेरे लिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं।

लोगों ने दिया आशीर्वाद

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस अनोखी शादी की जमकर तारीफ की। यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि मुश्किल हालात भी प्यार के आगे झुक जाते हैं। वहीं, परिवारवालों का कहना है कि दूल्हे का पैर ठीक होते ही वे पारंपरिक तरीके से रिसेप्शन का आयोजन करेंगे, लेकिन यह पल उनकी जिंदगी का सबसे खास बन गया।

Read more-10 नक्सलियों का अंत: गरियाबंद के जंगलों में चली गोलियों की गूंज, संगठन का बड़ा चेहरा ढेर

Exit mobile version