Home देश “अब और बर्दाश्त नहीं करेगा भारत?”, पाकिस्तान को मिला सख्त अलर्ट

“अब और बर्दाश्त नहीं करेगा भारत?”, पाकिस्तान को मिला सख्त अलर्ट

लगातार उकसावे की नीति पर भारत की चेतावनी, विदेश मंत्रालय ने दी दो-टूक प्रतिक्रिया

India Pakistan Tension

पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर भड़काऊ और भारत-विरोधी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इस्लामाबाद की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर हाल ही में दिए गए उत्तेजक बयानों ने एक बार फिर दक्षिण एशिया में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। लेकिन इस बार भारत ने न सिर्फ प्रतिक्रिया दी, बल्कि बेहद सख्त लहजे में दी। विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत की संप्रभुता पर कोई भी टिप्पणी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और “जबान संभालें, वरना नतीजे दर्दनाक होंगे।”

“पाकिस्तान खुद आतंकी पनाहगाह, हमें न सिखाए सबक”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा देश जो खुद आतंकी संगठनों को पनाह देता है, वो दूसरों पर मानवाधिकार के उपदेश न दे। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा—इस पर कोई बहस नहीं हो सकती। साथ ही, प्रवक्ता ने चेताया कि यदि पाकिस्तान अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करता तो भारत चुप नहीं बैठेगा। “सहनशीलता की भी एक सीमा होती है,” यह कहते हुए भारत ने कूटनीतिक स्तर पर अपना रुख साफ कर दिया।

“नई दिल्ली अब सिर्फ चेतावनी नहीं, कार्रवाई की मुद्रा में”

इस घटनाक्रम से साफ है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया देने के बजाय निर्णायक कार्रवाई के संकेत भी दे रहा है। ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं से घिरा हुआ है, भारत के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी केवल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश लगती है। लेकिन इस बार नई दिल्ली ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की चालें अब काम नहीं आएंगी। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत ने पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर करने की ठान ली है।

Read more-PM श्री स्कूल में LED पर चली अश्लील फिल्म! पढ़ाई की जगह चला ‘शर्मनाक शो’

Exit mobile version