Home देश ‘जिसे कातिल का राज़दार कहा जा रहा था… उसे मिल गई जमानत!’...

‘जिसे कातिल का राज़दार कहा जा रहा था… उसे मिल गई जमानत!’ राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में साक्ष्य मिटाने के आरोपी शिलोम जेम्स को शिलांग कोर्ट से मिली जमानत। पीड़ित परिवार ने जताई नाराजगी, बोले – "अब न्याय की उम्मीद धुंधली लग रही है।"

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। इस मामले में साक्ष्य मिटाने के आरोपी शिलोम जेम्स को शिलांग की अदालत से जमानत मिल गई है। शिलोम पर आरोप है कि वह मुख्य आरोपियों के संपर्क में था और वारदात के बाद सबूतों को मिटाने में उनकी मदद कर रहा था। कोर्ट में बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि शिलोम के खिलाफ प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं हैं, जिसके बाद उसे सशर्त जमानत दे दी गई।

परिवार की नाराजगी और प्रतिक्रिया

शिलोम जेम्स को मिली जमानत के बाद राजा रघुवंशी का परिवार टूट सा गया है। उनका कहना है कि केस में पहले ही कई पेच हैं, और अब आरोपी को बेल मिलना न्याय व्यवस्था में उनकी उम्मीदों को तोड़ रहा है। राजा के भाई ने कहा, “जिसने हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की, वो आज आज़ाद घूम रहा है। हमें डर है कि इससे केस और कमजोर होगा।” परिवार का आरोप है कि मामले को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

केस की अब तक की स्थिति और अगला कदम

राजा रघुवंशी की हत्या मामले में अब तक पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच लगातार जारी है। शिलोम जेम्स की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध मानी जा रही थी। हालांकि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में सहयोग न करने की स्थिति में जमानत रद्द की जा सकती है। इधर, पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट का रुख करने की बात कही है। उनका कहना है कि जब तक हर दोषी को सज़ा नहीं मिलती, वे पीछे नहीं हटेंगे।

Read More-एक शरीर, दो जिंदगियां… लेकिन सिर्फ एक दुल्हन! जुड़वां बहनों की अनोखी शादी ने दुनिया को चौंकाया

Exit mobile version