Ratan Tata News: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रतन टाटा ने कल देर शाम बुधवार को 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। रतन टाटा को अंतिम विदाई देने के लिए उद्योग जगत के लोगों से लेकर राजनीतिक जगत की हस्तियां भी पहुंच रही हैं। कुछ ही देर में रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुजरात सरकार ने रतन टाटा के सम्मान में आज एक दिन का शोक घोषित किया है।
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुकेश अंबानी
उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे हैं। दोनों ने ही रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। मुकेश अंबानी के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता आमिर खान रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं। आमिर खान ने कहा यह देश के लिए दुखद दिन है।
रतन टाटा के निधन से दुखी हुए रजनीकांत
Read More-रतन टाटा के निधन से टूट गई एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल, बोली-‘वे कहते हैं कि तुम चले गए…’