Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में पचकोरा के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिससे 11 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
11 लोगों की कट कर हुई
नासिक रेलवे डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हैं। पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं आठ एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटना स्थल पर भेजी गई हैं। जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में है और हर संभव मदद की जा रही है।
लखनऊ से मुंबई जा रही थी पुष्पक एक्सप्रेस
बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन से यात्री कूदे थे वह लखनऊ से मुंबई जा रही थी। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी इस दौरान बड़ा हादसा हुआ। अब तक की जांच में रेलवे की तरफ से मिली जानकारी में पता चला है कि पुष्पा एक्सप्रेस के इंजन से चौथे जनरल कंपार्टमेंट में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआ निकला था। इसी अफवाह के बाद चैन पुलिंग हुई इसके बाद यात्री उतरे और ट्रैक पर आ गए।
Read More-हमले के बाद हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, कंधे पर हाथ रख कर दिए पोज