Home देश पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से आयात...

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाई रोक

भारत सरकार ने पाकिस्तान में पैदा होने वाली या वहां से आने वाली सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।

ind vs pak

India Action Against Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है। अब इसी बीच मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तान से आयात पर बैन लगा दी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान में पैदा होने वाली या वहां से आने वाली सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।

पाकिस्तान के उद्योगों पर पड़ेगा सीधा प्रभाव

भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के कुछ उद्योगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही भारी संकट में है। भारत से आयात पर प्रतिबंध लगने से पाकिस्तान के कुछ उद्योगों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा विशेष कर उन पर जो भारत पर निर्भर थे।पाकिस्तान से सीधे आयातित वस्तुओं में सीमेंट, ड्राई फ्रूट शामिल है। इसमें ई-कॉमर्स से मंगाई गई पाकिस्तानी वस्तुएं भी शामिल है।

भारत में स्पष्ट किया अपना रूख

भारत ने आयात बैन करने से जुड़े फैसले से स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता रहेगा तब तक उससे कोई प्रकार का सहयोग नहीं किया जाएगा चाहे वह व्यापारिक हो या कूटनीतिक हो।यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है चाहे वह वस्तुएं स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या विशेष अनुमति से आयात होती रही हो।

Read More-पाकिस्तान पर भारत सरकार का एक और बड़ा एक्शन, पाक क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए बैन

Exit mobile version