Karnatak Farmers: कर्नाटक में लाइट गुल होने से परेशान किसानों ने कुछ ऐसा किया जो हैरान कर देने वाला है। भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल होने से किसान काफी नाराज हुए और बिजली विभाग के सामने मगरमच्छ को रखकर प्रदर्शन करने लगे। बिजली कटने के बाद खेतों में सरेआम घूमते मिले घड़ियाल को पकड़ कर लोग बिजली विभाग के दफ्तर में ले गए और अधिकारियों के सामने उसे रखते हुए पूछा कि अगर अंधेरे में यह घड़ियाल सांप या बिच्छू काट लेता और किसी की मौत हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता?
कुछ इस तरह किसानों ने किया प्रदर्शन
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि घड़ियाल को सामने रखते ही बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच जाता है। तुरंत ही बिजली विभाग वन विभाग को सूचना देता है। इसके बाद में विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को बचाया और अलमाटी नदी में छोड़ दिया। दरअसल विजयपुर जिले में लोग भीषण गर्मी से काफी परेशान है। जिससे किसान 19 अक्टूबर को एक मगरमच्छ को हुबलू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड कार्यालय में ले गए।
Irfanbhai dancing with Rashid Khan after victory against Pakistan.
– What a Moment 🔥💥#PAKvsAFG #AFGvsPAK #AFGvPAK
🎥 @IrfanPathan pic.twitter.com/B2nstCwgRU
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) October 23, 2023
खेत में घूम रहा था विशालकाय मगरमच्छ
दफ्तर पहुंचते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई किसानों ने बताया कि, रोनिहाला गांव में एक खेत में घूम रहे विशालकाय मगरमच्छ को देखकर गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी किसानों ने एकजुट होकर मगरमच्छ को पकड़ा और फिर बांधकर बिजली विभाग के स्थानीय ऑफिस लेकर पहुंच गए जहां पर अधिकारी मौजूद थे। किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू किया और मांग करने वालों की भीषण गर्मी में बिजली की कटौती न हो। किसानों ने कहा कि उन्हें दिन में लगातार बिजली मिलनी चाहिए क्योंकि फैसले लगातार सूख रही है और उन्हें सींचने के लिए बिजली की आपूर्ति कम पड़ रही है।
Read More-इजरायल ने किया गाजा के 400 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, एक रात में मरे हमास के 140 लोग