Punjab Patiala Case: पंजाब के पटियाला जिले के राजपुर के नजदीकी गांव जनसुआ से एक बहुत ही शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गांव के कुछ लोगों ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ बद्दालू की की है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। नहीं पुलिस ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।
खंबे में बांधकर महिला के साथ की बदसलूकी
मिली जानकारी के अनुसार महिला पर आरोप लगा है कि उसके बेटे ने गांव की एक शादीशुदा दो बच्चों की मां को भगाने में मदद की है। जिसकी वजह से ग्रामीण काफी नाराज थे और उन्होंने कानून को हाथ में लेते हुए महिला को बुरी तरह से बेइज्जत किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें खंभे से बांध दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। महिला का कहना है कि उसे पूरे मामले के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है फिर भी लोगों ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
पुलिस ने लिया एक्शन
वही इस मामले को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पटना आना सदर पुलिस की जनसूआ चौकी की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही जिस महिला को बेइज्जत किया गया उसके पिता और बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच के लिए उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कानून को अपने हाथ में लेने वालों को भी पुलिस ने कहा बख्शा नहीं जाएगा।
Read More –रामनवमी के दिन सालार मसूद गाजी के दरगाह पर हुआ हंगामा, हिंदू संगठनों ने फहराया भगवा झंडा