D Gukesh World Chess Champion: डोम्माराजू गुकेश 18 साल की उम्र में ही चेस बहुत ही ज्यादा मशहूर हो चुके हैं। भारत के युवा के चेस खिलाड़ी डोम्माराजू गुकेश ने चेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। क्योंकि वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में डोम्माराजू गुकेश विनर बन गए हैं। डोम्माराजू गुकेश 18 साल की उम्र में ही वर्ल्ड चेस चैंपियन बन चुकी है। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के विजेता बनने के बाद डोम्माराजू गुकेश ने इतिहास रच दिया है इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जीत की शुभकामनाएं दी हैं।
चैंपियन बनी गुकेश
सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का आयोजन रखा गया था। साल 2024 में कैंडीडेट्स टूर्नामेंट को जीतने के बाद डोम्माराजू गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद अब 18 साल की उम्र में डोम्माराजू गुकेश विश्व विजेता बन चुके हैं और इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के विजेता बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे हैं। डोम्माराजू गुकेश ने चीन के खिलाड़ी डिंग लीरेन को हराया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद डोम्माराजू गुकेश अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए और उनके आंसू छलक पड़े। डोम्माराजू गुकेश को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए डोम्माराजू गुकेश को वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई दी है और लिखा “ऐतिहासिक और अनुकरणीय। डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई। यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”