हम हमेशा होली खेलने से पहले स्किन और बालों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाते हैं। इतना ही नहीं होली में रंग खेलने के बाद सभी लोग अपनी त्वचा और बालों से उन रंगों को निकालने का भी भरपूर प्रयास करते हैं जिससे रंगों का हानिकारक प्रभाव आपके शरीर पर न पड़े। परन्तु हम सब अपने शरीर की त्वचा और बालों का ख्याल तो रखते हैं पर अक्सर नाख़ून के बारे में भूल जाते हैं। पुरुषों के मुकाबले लड़कियों को अपने नेल्स का काफी ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि खूबसूरती के कारण लड़कियां बड़े नाखून रखना पसंद करती हैं और उनकी खूब केयर करती हैं। होली से पहले शरीर के कई हिस्सों पर तेल लगाकर रंगों से उन्हें बचाव किया जाता है लेकिन नाख़ून की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता जिसके कारण उनमें रंग भर जाता है।
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के डर होली न हो जाये बेरंग, अपनाएं ये 8 खास टिप्स
नाखून आपके सेहत के साथ जुड़े होते हैं। अक्सर होली के बाद जब नेल्स में रंग रह जाता है तो कुछ लोग सोचते हैं कि ये रंग धीरे-धीरे खुद से निकल जाएगा लेकिन कभी अपने सोचा है की जब आप अपने हाथों से खाना खाते हैं तो उंगलियों के प्रयोग के कारण हानिकारक रंग सीधे आपके शरीर के अंदर चला जाता है और फिर आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। शारीरिक समस्या से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि आप होली में शरीर और बालों के साथ-साथ अपने नाखूनों की भी सुरक्षा और देखभाल करें। अगर उनमें रंग लग जाता है तो उसे तुरंत साफ कर लें। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप नाखूनों देखभाल व सुरक्षा कैसे कर सकते हैं-
तेजी से न रगड़ें
अधिकतर लड़कियां रंग निकालने के लिए अपने नाखूनों को जोर से रगड़तीं हैं, लेकिन ऐसा कभी न करें। इस बात का ख्याल रखें कि जितना ज्यादा आप उन्हें रगड़ेंगी, रंग उतना ही गहरा होता जाएगा। इसलिए अपने हाथों और नाखूनों को बहुत जोर से न रगड़ें। इसके बजाय, आप थोड़ा धैर्य रखें और पहले अपने पूरे शरीर को साफ करें और नाख़ून को आखिरी में साफ करें।
इसे भी पढ़ेंः इस बार की होली को मटर की गुजिया के साथ बनाएं और भी खास
नाखूनों को ठंडे पानी में भिगोएं
होली के रंग आपके नाख़ूनों को काफी बेकार दिखते हैं। इसलिए नेल्स से रंगों को जितना जल्दी हो सके निकाल दें। कुछ लड़कियां इसको साफ करने के लिए गर्म पानी की मदद लेती हैं लेकिन आप इसकी जगह ठंडे पानी में कुछ देर के लिए अपने नाखूनों को भिगोएं रखें। ऐसा करने से रंग जल्दी साफ़ होता है।
नींबू से करें नाखूनों को साफ़
होली के बाद नेल्स का पीला पड़ना एक आम समस्या होती है। ऐसे में नाखूनों से रंग निकालने और उसे फिर से सफेद और चमकदार बनाने के लिए नींबू की सहायता ली जा सकती है। एक कटोरी में नींबू का रस डालें और अपने नाखूनों को दस मिनट के लिए उस नींबू के रस में भिगो कर रखें। नींबू का रस एक प्रभावशाली ब्लीचिंग एजेंट है जो न केवल पीले नाखूनों का इलाज करेगा बल्कि आपके नाखूनों को साफ भी करेगा। बल्कि इतना ही नहीं यह आपके नाखूनों को मजबूती देकर उन्हें बार-बार टूटने से भी बचाता है।
इसे भी पढ़ेंः होली में बनाएं मालपुआ जो सब के मन को भाये