कोरोना वायरस का खौफ इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है। दुनिया में सभी लोग इतना डर गए हैं कि जहाँ भीड़ भाड़ होती हैं वहां जाने से डर रहे हैं। होली सबको पसंद है पर इस बार होली में कोई भी रंग खेलने को राजी नहीं हो रहें हैं। ऐसे में त्योहार को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है कि होली कैसे खेलें।कुछ लोगों का कहना कि इस खतरनाक वायरस का प्रकोप होली के त्योहार में और ज्यादा बढ़ सकता है। हालांकि केवल कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के वायरस से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ेंः चाहते हैं स्किन पर ना चढ़े गहरा रंग, तो अपनाएं ये टिप्स
असल में होली एक ऐसा त्योहार हैं जिसमें लोग एक जगह पर जमा होते हैं और साथ ही पानी और रंग का खूब इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों पर प्रभाव डाल सकता है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि किसी चीज के डर से होली रंगारंग त्योहार का आनंद ही न लिया जाये। इस बार हमें होली के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप कोरोना वायरस या फिर किसी दूसरे प्रकार के इंफेक्शन से बचते हुए होली खेल सकें।
होली का त्योहार रंगों का होता है पर इंफेक्शन और वायरस से बचाव के लिए इस बार पानी वाली होली से दूर रहें। होली पर गंदे पानी के इस्तेमाल से बचें।
इसे भी पढ़ेंः इस बार की होली को मटर की गुजिया के साथ बनाएं और भी खास
होली पर जितना हो सके हर्बल रंगों के साथ ही होली खेलें। रंग लगाने के लिए गुलाल व घर पर बने रंगों का प्रयोग करें।
होली के आनंद में अपने स्वास्थ्य लक्षणों को नजरअंदाज न करें। होली के अवसर पर ध्यान रखें कि नाक या आंखों से पानी न आए। इन्हें नजरअंदाज बिलकुल न करें और यदि ऐसा होता है तो अपने तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। यदि हो सके तो भीड़ वाली जगह पर न जाएं। अच्छा होगा कि अपने घर पर ही होली खेलें। बच्चों को भी होली की पार्टी से दूर रखें और उन्हें होली के गंदे पानी से होली न खेलने दें। अगर होली के दिन आपके घर पर कोई मेहमान आता है तो आप उसे सेनेटाइजर का इस्तेमाल कराने के बाद ही रंग लगाने दें।
पब्लिक प्लेस में जाते समय मास्क पहनना बिल्कुल न भूलें। अगर आपको होली की पार्टी में जाना है तो मास्क और चश्मा पहनकर जाएं। इस बार होली पर एक दूसरे को पूरी तरह से गीले रंगों में भिगोने बजाए माथे पर गुलाल से तिलक लगाकर होली मनाएं। बाजार की बनी मिठाइयों के जगह घर की बनी मिठाइयों का ही प्रयोग करें। इन टिप्स को आजमाकर आप होली का आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः होली स्पेशल: दही बड़े बनाने की शानदार विधि