किसान आंदोलन (Farmer Movement) की आड़ में टूलकिट के माध्यम से देश की छवि बिगाड़ने के आरोप में दिशा रवि को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था। पुलिस ने अपनी बड़ी टीम के साथ छापा मार कर इनके काम को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने टूलकिट से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। कुछ दिन पहले दिशा रवि की जमानत को खारिज कर दिया गया था। टूलकिट मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को जमानत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने टूलकित मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को मंगलवार को एक लाख के बॉन्ड पर सशर्त जमानत दे दी। 9 दिन जेल में रहने के बाद दिशा आज जेल से बाहर निकल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गुजरात निकाय चुनाव: भाजपा ने लहराया जीत का परचम, आप और ओवैसी को भी मिली सफलता
कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि वॉट्सऐप ग्रुप बनाना या टूलकिट को एडिट करना कोई अपराध नहीं है। साथ ही कोर्ट ने कहा की जांच एजेंसियों को अंदाजे के आधार पर किसी की आजादी पर पाबंदी लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
दिशा और SFJ में लिंक का सबूत नहीं : कोर्ट
टूलकिट केस में गिरफ्तार हुई दिशा रवि के खिलाफ कोई सबूत नहीं है कि दिशा और प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के बीच किसी प्रकार को कोई लिंक है। ऐसा कोई रिकॉर्ड भी नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि दिशा अलगाववादी विचारधारा का समर्थन करती है।
समन पर हाजिर होंगी दिशा
कोर्ट ने कहा कि जमानत होने के बाद दिशा को जांच में पूरा सहयोग देना होगा। कोर्ट द्वारा भेजे गए समन में उनको कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा, साथ ही बिना कोर्ट की इजाजत के वह देश छोड़ कर नहीं जा सकती है। उधर केस से जुड़े सह-आरोपी शांतनु मुलुक ने भी कोर्ट में जमानत याचिक लगाई है। जिस पर कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने सबूत मांगे थे
कोर्ट की हुई पिछली सुनवीई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इस बात का सबूत मांगा था कि टूलकिट और 26 जनवरी को हुई हिंसा का आपस में कोई कनेक्शन है। जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है।
We are happy. We believe in the system and the law: Disha Ravi's mother Manjula on bail to Disha in the toolkit case pic.twitter.com/IzQPDZWzZ2
— ANI (@ANI) February 23, 2021
पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि भारत को बदनाम करने की ग्लोबल साजिश में दिशा भी शामिल है। इसके जरिए किसान आंदोलन की आड़ में देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। दिशा ने केवल टूलकिट बनाई बल्कि खालिस्तान की वकालत करने वाले के संपर्क में भी थी। हालांकि, दिशा के वकील ने इन आरोपों को निराधार बताया था।
दिशा ने शांतनु और निकिता पर लगाए आरोप
गिरफ्तार दिशा रवि की पुलिस रिमांड सोमवार को ही खत्म हो गई थी। लेकिन चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने दिशा की एक दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी। आज ये रिमांड भी खत्म हो जाएगी। इसलिए आज (मंगलवार) पुलिस ने इस मामले में सह-आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के साथ बैठाकर दिशा रवि से सवाल जवाब किए। पुलिस ने बताया इससे पहले हुई पूछताछ में दिशा रवि से मामले के सारे आरोप शांतनु और निकिता पर डाल दिए थे, इसलिए आमने-सामने बैठाकर पूछताछ जरूरी थी।
इसे भी पढ़ें-फिर महंगा हुआ सोना, चांदी भी उछली, जानें आज के दाम