नई दिल्ली। होली के त्यौहार पर हुड़दंग मचाना और ट्रैफिक नियमों को तोड़ना काफी महंगा पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में होली के दौरान लोगों से अपील की है कि सभी लोग यातायात नियम का पालन करें अपने वाहन को तय गति से ज्यादा तेज न चलाएं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कहा है कि होली के दौरान भी मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। राजधानी में होली के दिन भी स्थानीय पुलिस और पीसीआर जगह-जगह तैनात रहेंगी।
इसे भी पढ़ें:- बंगाल चुनाव : शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, ममता का ऑडियो हुआ वायरल
होली को लेकर दिल्ली पुलिस की विशेष तैयारियों को लेकर जॉइंट कमिश्नर पुलिस मीनू चौधरी का कहना है कि 29 मार्च को होली खेली जाएगी। इस दिन वाहन चलाने वालों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास तैयारी की है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज और खतरनाक वाहन चलाने वालों की निगरानी की जाएगी। राजधानी के सभी मुख्य चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी। ट्रैफिक पुलिस की भी टीमें तैनात रहेंगी। ये उन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे। सड़कों पर स्पीड कंट्रोल के लिए राडार गन लगाई जाएंगी।
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि सार्वजनिक तौर पर मानाने पर रोक लगाई हुई है। अगर कोई व्यक्ति सरकार द्वारा दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। होली के दौरान जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसे तीन माह के लिए ससपेंड कर दिया जाएगा। वहीं अपील की गई है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता वाहन न दें।
इसे भी पढ़ें:- हनुमान की भक्ति में डूबा मुस्लिम युवक बना हिंदू, पूरे गांव में हुआ चमत्कारी परिवर्तन