नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में वर्ष 2020 में बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया हुआ है। राज्य के DGP दिलबाग सिंह का कहना है कि, इस वक़्त राज्य में सिर्फ तीन आतंकी ही एक्टिव हैं, जो किश्तवाड़ में है। वहीं कुछ स्लीपर सेल्स से भी जुड़े लोग हैं, इन सुरक्षा एजेंसियों को नज़र है। DGP ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान ही नए और पुराने सभी आतंकी संगठनों की मां है। उन्होंने कहा कि, वर्ष 2020 काफी अच्छा रहा है, सबसे बड़ी उपलब्धि रहे राज्य में हुए DDC चुनाव। पाकिस्तान नहीं चाहता था कि, राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पुरे हों। कई बार आतंकियों ने चुनाव में खलल डालने की भी कोशिश तो की, लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नही सके।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की मदद से सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगाया गया फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट
राज्य में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, कुल 100 ऑपरेशन हुए हैं। इनमे से 90 तो कश्मीर में हुए हैं। इन ऑपरेशन में 255 आतंकी ढेर हुए हैं, जिसमे 46 टॉप कमांडर भी हैं। आज प्रदेश में सभी आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर ढेर हो चुके हैं। वहीं मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में गोला और बारूद मिला है।
There has been a slight increase in the number of people joining terrorist ranks in comparison to 2019. However, the positive aspect is that 70 per cent of them were either eliminated or arrested. The shelf life of terrorists has decreased: #JammuAndKashmir DGP Dilbag Singh https://t.co/wozuxystd3
— ANI (@ANI) December 31, 2020
आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस के 16 जवान और अर्धसैनिक बलों के 44 जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं। वहीं आतंकी हमलों में 38 नागरिकों की भी मौत हुई है। डीजीपी ने बताया कि, पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने के मामले बढ़े हैं। उसकी कोशिश होती है कि, LOC पर गोलीबारी के आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके। इस वर्ष घुसपैठ में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से जरूर ड्रोन की मदद से हथियार, रुपए और नक़्शे भेजे गए हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में छप्पर फाड़ कमाई के बाद एशिया का सबसे अमीर कारोबारी बना ये शख्स, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे