औरतों से नहीं भरा यूट्यूबर Armaan Malik का मन कर ली तीसरी शादी! सौतन को देख भड़की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियां

अरमान मलिक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक तीसरी शादी करके घर में आ रहे हैं और इसे देखकर उनकी दोनों प्रेग्नेंट बीवियों का पारा हाई हो जाता है।

0
648
Armaan Malik

Armaan Malik Third Marriage: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने करियर में दो शादियां की और दोनों ही पत्नियां इस वक्त प्रेग्नेंट है। अभी भी अरमान मलिक का पत्नियों से पेट नहीं भरा है और इन्होंने तीसरी शादी कर ली है। अरमान मलिक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान मलिक तीसरी शादी करके घर में आ रहे हैं और इसे देखकर उनकी दोनों प्रेग्नेंट बीवियों का पारा हाई हो जाता है।

अरमान मलिक ने की तीसरी शादी!

अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि अरमान मलिक की दोनों बीवी आप पायल मलिक और कृतिका मलिक घर पर रहती हैं और इतने में अरमान मलिक अपनी तीसरी पत्नी को लेकर घर में आ जाते हैं। जिसे देखकर उनकी दोनों बीवियां भड़क जाती हैं। कृतिका और पायल अरमान मलिक की तीसरी बीवी को देखकर बहुत ज्यादा गुस्सा होती हैं और यहां तक की हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। पायल जूतियां से उनकी बीवी को मारने की बात कहती हैं वही कृतिका भी पुलिस को फोन करने की बात कहती हैं दोनों ने अरमान मलिक को घर से बाहर जाने तक के लिए कह दिया। कृतिका फूट-फूट कर रोने लगती है तो पायल की तबीयत खराब होने लगती है।

दोनों बीवियों को अरमान ने किया काफी परेशान

अरमान मलिक ने जब अपनी दोनों बीवियों को काफी परेशान कर लिया तब उन्होंने तीसरी शादी का सच बताया। आखिरकार में अरमान मलिक ने सच बताते हुए कहा कि उन्होंने किसी से शादी नहीं की बल्कि वह सिर्फ प्रैंक बना रहे थे। दरअसल आपको बता दें अरमान मलिक की दोनों बीवियां एक साथ ही प्रेगनेंट हो गई जिसके बाद अरमान मलिक काफी ट्रोल भी हुए थे। प्रतिका नेचुरल है तो वही पायल आईवीएफ के जरिए मां बनने वाली हैं पायल को एक बेटा भी है।

Read  More-मां बनने के बाद पहली बार पर्दे पर इस एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी Alia Bhatt, जाने कब रिलीज होगी फिल्म