Arun Govil: टेलीविजन के फेमस अभिनेता अरुण गोविल एक्टिंग में बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। लेकिन एक्टिंग करियर के साथ अब टेलीविजन एक्टर अरुण गोविल राजनीति में भी कदम रखने जा रहे हैं। टेलीविजन के एक्टर अरुण गोविल कब राजनीतिक करियर भी शुरू हो चुका है। लेकिन आप कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या अरुण गोविल राजनिति में आने के बाद अपने एक्टिंग करियर को छोड़ देंगे? इसके बाद अरुण गोविल ने बड़ा बयान दिया है।
क्या एक्टिंग छोड़ देंगे अरुण गोविल?
टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता अरुण गोविल अपने राजनीतिक करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। क्योंकि अरुण गोविल ने बयान देते हुए कहा है कि “एक्टिंग की दुनिया से दूर ये मेरे करियर की एक नई पारी है और मैं इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। अभी मैं देख रहा हूं कि ये कैसे मोड़ लेता है। मैं एक्टिंग छोडूंगा या नहीं इसका फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी राजनीतिक यात्रा कैसे आगे बढ़ती है। मैं अभी कुछ भी खुलकर नहीं कह सकता हूं, मेरा फिलहाल पूरा ध्यान आने वाले चुनाव पर है।”
हापुड़ में आज भाई-बहनों के बीच। बहुत जोश से जनता और हमारे विधायक श्री @MLAVijayPalSin जी जनसंपर्क में शामिल हुए। 🙏 #Hapur pic.twitter.com/sFRHuv0CId
— Arun Govil (@arungovil12) April 13, 2024
रामायण में बने थे राम
आपको बता दें कि अरुण गोविल को असल पहचान रामानंद सागर की रामायण से मिली थी। रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने भगवान के किरदार को निभाकर घर-घर में पहचान बना ली है। कुछ लोग आज भी अरुण गोविल को भगवान के रूप में देखते हैं। इसके अलावा अब अरुण गोविल नितेश तिवारी की रामायण में दशरथ का किरदार निभाने जा रहे हैं। जिसमें भगवान राम का रोल रणबीर कपूर को दिया गया है।