Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान(Arbaaz Khan) दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। पिछले कई दिनों से उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान के प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं हो रही थी। अब इसी बीच अरबाज खान(Arbaaz Khan) की पत्नी शूरा खान को कैफे के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान शूरा खान ढीले ढाले कपड़ों में नजर आए हैं। हालांकि इस पर अभी तक दोनों ने कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
पापा बनने वाले हैं अरबाज खान
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान को हाल ही में पैपराजी ने मुंबई के कैफे में स्पॉट किया था। इस दौरान वो कार से उतरकर अंदर जाती नजर आई और उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए एक दो पोज भी दिए। इस दौरान उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ मैचिंग डेनिम शर्ट पहने हुई थी। इस वीडियो में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने इसे हाइड नहीं किया बल्कि पैप्स को ब्लेस करते हुए पोज दिए।
शूरा खान से किया है दूसरा निकाह
अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में ही निकाह किया था दोनों की शादी को डेढ़ साल हो गया है। मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद अरबाज खान ने शूरा खान से शादी कर ली। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा है अरहान खान जो मलाइका अरोड़ा के साथ रहता है।