Home मनोरंजन कहां गायब हो गई ‘टेढ़ी चोटी वाली’ ये एक्ट्रेस? 3 शादियों के...

कहां गायब हो गई ‘टेढ़ी चोटी वाली’ ये एक्ट्रेस? 3 शादियों के बाद अब बिता रही गुमनाम ज़िंदगी!

‘नसीब अपना अपना’ की राधिका सरथकुमार ने 80s में जीता था दर्शकों का दिल, अब फिल्मी दुनिया से दूर, जानें कहां और कैसे हैं आजकल।

Radhika Sarathkumar

1986 में रिलीज़ हुई फिल्म नसीब अपना अपना में ऋषि कपूर के अपोजिट नजर आई थीं राधिका सरथकुमार। उन्होंने एक ऐसी सीधी-सादी गांव की लड़की का किरदार निभाया था जिसकी चोटी टेढ़ी होती है और जो अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लेती है। फिल्म में उनका मासूमियत से भरा रोल आज भी लोगों को याद है। बहुत कम लोगों को पता है कि हिंदी सिनेमा में एक झलक दिखाने के बाद राधिका ने साउथ इंडियन फिल्मों की ओर रुख किया और वहां उन्होंने बतौर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जबरदस्त पहचान बनाई।

निजी जिंदगी रही चर्चा में, तीन शादियों से जुड़ा रहा नाम

राधिका की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उन्होंने अब तक तीन शादियां की हैं। उनकी पहली शादी साउथ के अभिनेता और डायलॉग राइटर से हुई थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की लेकिन वो भी असफल रही। अंत में उन्होंने मशहूर अभिनेता और पॉलिटिशियन सरथकुमार से शादी की, जो अब उनके स्थायी जीवनसाथी हैं। राधिका और सरथकुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक पावर कपल के रूप में जाने जाते हैं।

अब राजनीति और सामाजिक कामों में व्यस्त हैं राधिका

अब 60 की उम्र पार कर चुकी राधिका सरथकुमार एक्टिंग से दूर हैं और राजनीति में सक्रिय हैं। वह तमिलनाडु की एक क्षेत्रीय पार्टी की संस्थापक भी रही हैं और सामाजिक मुद्दों पर अक्सर खुलकर बोलती हैं। इसके साथ ही वे “राधिका पिक्चर्स” के बैनर तले फिल्म और टीवी प्रोडक्शन का काम भी संभाल रही हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव न होने के कारण अब उन्हें नई पीढ़ी नहीं पहचानती, लेकिन जो 80s-90s के दर्शक हैं, उनके लिए राधिका आज भी ‘टेढ़ी चोटी वाली भोली लड़की’ ही हैं।

Read more-तीन दिन से चल रहा ‘ऑपरेशन अखाल’: कुलगाम में लाशें, गोलियां और घेरा! तीसरा आतंकी जिंदा फंसा?

Exit mobile version