Flag on Pataudi Palace: अभी हाल ही में सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ पटौदी पैलेस में वेकेशन इंजॉय करने गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर से लेकर उनके दोनों बच्चे भी पटौदी पैलेस में वेकेशन इंजॉय कर रहे थे। वेकेशन इंजॉय की कई सारी तस्वीर करीना कपूर ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब इन्हीं में से सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जो इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की जिम सैफ अली खान के साथ-साथ उनके खाने की भी झलकियां शामिल थी। इन्हीं में से एक ऐसी तस्वीर है जो पटौदी पैलेस की दिखाई है जिसमें सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं।
फहराते हुए खास झंडे ने खींचा सभी का ध्यान
करीना कपूर ने जो तस्वीर एक शेर की है उसमें देखा जा सकता है कि पटौदी पैलेस पर एक झंडा पहरी दे रहा है। पटौदी पैलेस पर जो झंडा फहराना दिखाई दे रहा है वह भारत का नहीं है। दरअसल हरा,पीला और ऑरेंज पट्टियों वाला यह झंडा पटौदी स्टेट का है। ये एक रियासत हुआ करती थी जिसकी स्थापना 1804 में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान हुई थी। इस स्टेट के पहले शासक नवाब सैफ अली खान के पूर्वज फैज तलब खान था। तालब खान अफगानिस्तान से भारत आए थे इसी वजह से पटौदी पैलेस पर आज भी यह झंडा लहरा रहा है। वेकेशन से करीना कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की है वह इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है।
एनिमल के अलावा इन फिल्मों की हो चुकी है पटौदी पैलेस में शूटिंग
आपको बता दे अभी हाल ही में बॉबी देओल और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई थी। इस फिल्म के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान खान की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की भी शूटिंग पटौदी पैलेस से हुई थी। इसके अलावा ‘रंग दे बसंती’, ‘वीर जारा’,’मंगल पांडे’ जैसी फिल्मों की भी शूटिंग इसी पहले से हुई थी।
Read More-दिव्यंका त्रिपाठी ने दोबारा रचाई शादी! ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर दुल्हन के जोड़े में पहुंची एक्ट्रेस