अपने गदर डांस की वजह से सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पूरे देश भर में मशहूर हो चुकी हैं. सपना को लोग उनके डांस के कारण बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का फिर से एक बार डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी हरियाणवी गाने पर स्टेज में ठुमके लगा रही हैं. स्टेज पर सपना को देखने के लिए वहां पर लाखों की भीड़ जुटी हुई है. सपना चौधरी का यह डांस वीडियो बाकी के वायरल वीडियो के जैसे ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इस पर काफी कमेंट और अपने प्यार बरसा रहे हैं.
यह है सपना का लेटेस्ट वीडियो
बता दें कि कोविड के बाद से स्टेज शो करना सपना ने बंद कर दिया था. लेकिन यह सपना का लेटेस्ट डांस वीडियो है जो कि आज इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को कुछ ही देर में डेढ़ लाख से ज्यादा बार लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन में सपना ने लिखा है कि लखीमचंद की टेक. वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना के डांस को देख कर वहां पर लोग इतना प्रभावित हैं और काफी उनको चीयर करते नजर आ रहे हैं. सपना इस वीडियो में एक से बढ़कर एक डांस स्टेप करती हुई दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
अगर सपना के काम की बात की जाए तो हाल ही में उनका गुर्शल,घूम घाघरा, फटफटिया जैसे बहुत से हरियाणवी गाने रिलीज हुए हैं.सपना ने अपने करियर की शुरुआत एक आर्केस्टा टीम के साथ की थी सपना शुरुआत में हरियाणा और उसके आसपास के राज्यों में जाकर स्टेज परफॉर्मेंस देती थी . बिग बॉस में आने के बाद उनके करियर ने जबरदसत शुरुआत की और उसके बाद फिर कभी भी सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसे भी पढ़े-Chanakya Niti : इन 5 तरह के व्यक्तियों के पास कभी नहीं रुकती लक्ष्मी, तंगहाली में गुजरता है जीवन