The Sabarmati Report: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता विक्रांत मैसी ने आज सुबह एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वही रिटायरमेंट ऐलान के बीच विक्रांत मैसी ने अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी है। दास साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में रखी गई। ये स्क्रीनिंग सोमवार की शाम 4 बजे थी । जिसमें विक्रांत मैसी के साथ पीएम मोदी समेत कई अधिकारी देखने पहुंचे हैं। पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी ने खुशी जाहिर की है।
विक्रांत मैसी ने जताई खुशी
विक्रांत मैसी ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,”आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। उनके अलावा स्क्रीनिंग में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे उनके साथ फिल्म देखने का मौका मिला है। यह हमारे लिए खुशी की बात है। प्रधानमंत्री जी के साथ बैठक फिल्म देखना मेरे लाइफ का यह सबसे हाई पॉइंट है। प्रधानमंत्री मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था।”
#WATCH दिल्ली: अभिनेता विक्रांत मैसी ने प्रधानमंत्री मोदी व पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर… pic.twitter.com/Up8FoOFKUw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है -विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने आगे कहा कि,”मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि एक अलग सी घबराहट और खुशी है कि मुझे इन सब के साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला।” वही राशि खन्ना ने भी खुशी जताई है।
Read More-जया बच्चन के साथ दिखे धर्मेंद्र, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘मेरी प्यारी गुड़िया…’