एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्मों की दुनिया में भले अभी कुछ ख़ास नहीं कर पाई हैं, लेकिन वह अपने डांस स्किल और बोल्ड फोटोज (bold photos) की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनका ग्लैमरस अंदाज सबका ध्यान अपनी और खींच लेता है। उर्वशी एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वह अपनी किसी फोटो या फिर फिल्म की वजह से नहीं बल्कि वह अपनी फीस को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।वैसे तो हर कलाकार को नये साल पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है। इसके बदले उन्हें बतौर फीस मोटी रकम भी मिलती है।
इस बार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी नये साल पर परफार्म करने जा रही हैं। वह यह परफार्मेंस (performance) ‘प्लाजो वर्साचे होटल’ में करेंगी, लेकिन मात्र 15 मिनट की परफार्मेंस के लिए उन्होंने चार करोड़ रुपये की फीस की मांग की है।
हालांकि अब किसी सेलेब के लिए परफॉर्म करना बड़ी बात नहीं है, लेकिन जितना वह चार्ज कर रही हैं वह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
माना जा रहा है कि अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो उर्वशी के सितारे चमक जाएंगे। वहीं एक रिकार्ड भी बनेगा क्योंकि अब तक किसी भी सेलेब ने एक परफार्मेंस (performance) के लिए इतना चार्ज नहीं किया है।इसके पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे देख कर फैंस चौंक गये थे। उन्होंने बताया था कि वह बहुत जल्द एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं और उसमें उनके साथ इजिप्ट के फेमस सिंगर मोहम्मद रमादान भी दिखने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें:-उर्वशी रौतेला बनीं अरब फैशन वीक शोस्टॉपर, आंखों पर लगाया असली सोने का आईशैडो