Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के लिए आज का दिन बहुत ही ज्यादा खास है क्योंकि आज 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना अपना 50 वां जन्मदिन मना रही है। ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन के मौके पर उनके हजारों फैन्स ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। ट्विंकल खन्ना ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने प्रति अक्षय कुमार के साथ अंडरवाटर स्विमिंग करती हुई नजर आ रही हैं।
ट्विंकल खन्ना ने की अंडरवाटर स्विमिंग
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने आज अपने जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस लेटेस्ट वीडियो में ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार के साथ पानी में अंडरवाटर स्विमिंग करती हुई दिखाई दे रही है। ट्विंकल खन्ना ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “अपने 50वें जन्मदिन पर, जब मैं अपने आस-पास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाते हैं। लोग ग्रेट फिलॉस्फर का हवाला दे सकते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी को फॉलो करती हूं, जहां, चाहे जीवन कुछ भी लाए, वह कहती है। बस तैरते रहो, रोमांच कभी खत्म न हो।”
ट्विंकल खन्ना का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया में बॉबी देओल की फिल्म बरसात से कदम रखा था। इसके बाद ट्विंकल खन्ना जान, इतिहास, इंटरनेशनल खिलाड़ी, पटियाला हाउस, जोरू का गुलाम, चल मेरे भाई जैसे कहीं हिट फिल्मों में काम किया।लेकिन फिर ट्विंकल खन्ना के करियर पर ब्रेक लग गया। इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी कर ली और वह अक्षय कुमार के साथ लाइफ को इंजॉय कर रही हैं।
Read More-लाइव मैच के दौरान कैमरे में कैद हुई कपल की ऐसी हरकत, मुंह छुपाते नजर आए लड़का-लड़की