पंचतत्व में विलीन हुईं Tunisha Sharma, पीछे छोड़ गयी रोती बिलखती मां

जिस उम्र में लोग अपने सपनों को पूरा करते हैं, उस उम्र में तुनिशा (Tunisha Sharma) ने अपनी जान ले ली. मेकअप रूम में तुनिशा ने 24 दिसंबर को फांसी लगा कर आग लगा ली.

0
1581
Tunisha Sharma

एक खिलखिलाता प्यारा सा चेहरा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर आज से दो दिन पहले आज मुरझा गया. आज तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं. जिस उम्र में लोग अपने सपनों को पूरा करते हैं, उस उम्र में तुनिशा (Tunisha Sharma) ने अपनी जान ले ली. मेकअप रूम में तुनिशा ने 24 दिसंबर को फांसी लगा कर आग लगा ली. अपनी मां को वो पीछे छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गयी.

शीजान का परिवार भी पहुंचा

एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी जगत के कई सारे सेलेब्स के साथ साथ शीजान खान का परिवार पहुंचा था. शीजान खान की मां और बहनें वहां रोते हुए नजर आईं. शीजान की बहनें बुरी तरीके से रो रही थीं. तुनिशा की शीजान कीtanusha sharma बहनों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. वे उनके साथ इंस्टा पर अधिकतर फोटोज़ और वीडियो शेयर किया करती थीं.

मां का हुआ बुरा हाल

बेटी के अंतिम संस्कार में तुनिशा की मां के हाल बहुत ही बुरे नजर आए. अपनी बेटी को आखिरी विदाई देते समय वे बेहोश हो गईं. इस दौरान परिवारवालों और दोस्तों ने उनको संभाला. बेटी की अचानक मौत से वो अंदर तक टूट गईं.Tunisha Sharma एक्ट्रेस की मां अब तक जब भी मीडिया के सामने आई हैं बेसुध ही नजर आईं. उनकी मां का ऐसा हाल देख कर सबको रोना आ गया.

केवल 20 साल की अपनी बेटी को खो देना कोई छोटी बात नहीं है. इस बुरे समय में तुनिशा की मां को उनका परिवार सपोर्ट कर रहा है. तुनिशा की मां ऐसी बेसुध हालत में भी अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई में सबसे आगे हैं.

Read More-इस सोशल मीडिया स्टार ने खत्म कर ली अपनी जीवनलीला, फांसी लगाकर दी जान