एक खिलखिलाता प्यारा सा चेहरा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर आज से दो दिन पहले आज मुरझा गया. आज तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं. जिस उम्र में लोग अपने सपनों को पूरा करते हैं, उस उम्र में तुनिशा (Tunisha Sharma) ने अपनी जान ले ली. मेकअप रूम में तुनिशा ने 24 दिसंबर को फांसी लगा कर आग लगा ली. अपनी मां को वो पीछे छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गयी.
शीजान का परिवार भी पहुंचा
एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी जगत के कई सारे सेलेब्स के साथ साथ शीजान खान का परिवार पहुंचा था. शीजान खान की मां और बहनें वहां रोते हुए नजर आईं. शीजान की बहनें बुरी तरीके से रो रही थीं. तुनिशा की शीजान की बहनों के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. वे उनके साथ इंस्टा पर अधिकतर फोटोज़ और वीडियो शेयर किया करती थीं.
मां का हुआ बुरा हाल
बेटी के अंतिम संस्कार में तुनिशा की मां के हाल बहुत ही बुरे नजर आए. अपनी बेटी को आखिरी विदाई देते समय वे बेहोश हो गईं. इस दौरान परिवारवालों और दोस्तों ने उनको संभाला. बेटी की अचानक मौत से वो अंदर तक टूट गईं. एक्ट्रेस की मां अब तक जब भी मीडिया के सामने आई हैं बेसुध ही नजर आईं. उनकी मां का ऐसा हाल देख कर सबको रोना आ गया.
#WATCH | TV actor Tunisha Sharma death case | Sister and mother of accused Sheezan Khan also arrived at the crematorium ground in Mira Road area for her last rites. pic.twitter.com/HA0voEOwQr
— ANI (@ANI) December 27, 2022
केवल 20 साल की अपनी बेटी को खो देना कोई छोटी बात नहीं है. इस बुरे समय में तुनिशा की मां को उनका परिवार सपोर्ट कर रहा है. तुनिशा की मां ऐसी बेसुध हालत में भी अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई में सबसे आगे हैं.
Read More-इस सोशल मीडिया स्टार ने खत्म कर ली अपनी जीवनलीला, फांसी लगाकर दी जान