Baagi 4: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर अपनी कैंची चला दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कुल 23 कट्स लगाए गए हैं, जिनमें वल्गर सीन्स, डायलॉग्स और कुछ एक्शन सीन को हटाया गया है। खास बात यह है कि इन कट्स के बावजूद फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है, जो दर्शाता है कि फिल्म में अभी भी एडल्ट कंटेंट मौजूद है।
फैंस के बीच बढ़ा उत्साह
‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ और हरनाज कौर संधू की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इसके अलावा फिल्म में सोनम बाजवा और संजय दत्त भी अहम किरदार निभा रहे हैं। जैसे ही फिल्म के कट्स और A सर्टिफिकेट की खबर सामने आई, फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने सवाल किया कि आखिर इतने कट्स के बाद भी फिल्म को A सर्टिफिकेट क्यों मिला? वहीं कुछ दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म एक्शन और रोमांस के नए लेवल को पेश करेगी।
रिलीज डेट पर टिकी नजरें
निर्माताओं की मानें तो ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के अब तक के सबसे दमदार एक्शन सीक्वेंस दिखने वाले हैं। सेंसर बोर्ड की एडिटिंग के बाद अब सबकी नजर फिल्म की रिलीज डेट पर टिकी है। माना जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही ट्रेलर और नए पोस्टर लॉन्च करेंगे, जिससे फैंस के बीच फिल्म का क्रेज और ज्यादा बढ़ेगा। अब देखना यह है कि इतने कट्स के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
Read more-बुमराह से तुलना पर वसीम अकरम का करारा जवाब, बोले- ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…’