नई दिल्ली। बालीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर अक्सर कोई न कोई चर्चा होती रहती है। कई अभिनेत्रियां इस बारे खुलकर बोल चुकी हैं और कई तो थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज कर चुकी हैं। अब टीवी एक्ट्रेस डोनल विष्ट (Donal Bisht) को भी अपने संघर्ष के दिनों में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का सामना करना पड़ा था। उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि एक फिल्ममेकर ने उन्हें काम देने के बदले अपने साथ सोने का ऑफर दिया था।
View this post on Instagram
अभिनेत्री डोनल विष्ट डोनल विष्ट (Donal Bisht) ने अपने संघर्ष दिनों को याद करते हुए एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि ”मैं एक शो के लिए सेलेक्ट हो गई थी, पैसे भी तय हो गए थे।शूटिंग के लिए डेट्स भी बता दी गई थी लेकिन अचानक मुझे प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था। मुझे बताया गया कि चैनल किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे।”
उन्होंने कहा इस घटना के बाद मुझे और मेरी परिवार को समझ आ गया कि पूरी इंडस्ट्री फेक है और मुंबई में लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। लेकिन मैं हार नहीं मानी और ऑडिशन्स देती रही।’वह बताती हैं इसके बाद एक और घटना घटी जिससे मुझे बहुत बुरा लगा।’
उन्होंने बताया कि उनके पास एक साउथ फिल्म का ऑफर आया लेकिन फिल्म मेकर ने मुझे रोल देने के बदले अपने साथ सोने की डिमांड रख दी मैने तुरंत उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि मेरा काम ही मेरी पूजा है।मैं जानती थी की भले ही मुझे संघर्ष करना पड़ेगा लेकिन मैं इंडस्ट्री में एंट्री करने का सही तरीका अपनाऊंगी।” बता दें कि डोनल विष्ट (Donal Bisht) शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ से फेमस हुई थी और अब तक वह कई सीरियल्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:-कास्टिंग काउच का शिकार होने वाली थी बिपाशा बसु, यूं चालाकी से प्रोड्यूसर को सिखाया था सबक