Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में देश और विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं। अब इसी बीच महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री का यह फेमस अभिनेता पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह सेलिब्रिटी काले लिबास और मुंह को काले कपड़े से ढककर महाकुंभ में पहुंचा।
महाकुंभ में पहुंच बॉलीवुड का ये सेलिब्रिटी
महाकुंभ के संगम में स्नान करने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर और अभिनेता रेमो डीसूजा पहुंचे थे। रेमो ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह महाकुंभ में काले कपड़े में नजर आ रहे हैं वीडियो में रेमो डिसूजा नाव पर बैठे और संगम में डूबकी लगाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह छुपाते हुए नजर आ रहे हैं।
कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं रेमो डिसूजा
रिमो डी’सोसा का जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल के पालक्काड में हुआ था। उनकी परवरिश गुजरात के जामनगर में हुई जहां उनके पिता भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे। बचपन से ही रिमो को डांस का शौक था लेकिन उन्होंने कभी पेशेवर डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। रिमुने ‘एबीसीडी’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की है। इसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो जैसे ‘डांस इंडिया डांस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘डांस प्लस’ में बताओ जज काम किया है।
Read More-मां के रील्स बनाने से परेशान हुई बच्ची, मम्मी को लगाई फटकार, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग