Home मनोरंजन रेप सीन शूट करते वक्त खराब हो गई थी इस एक्ट्रेस की...

रेप सीन शूट करते वक्त खराब हो गई थी इस एक्ट्रेस की हालत, करने लगी थी उल्टियां

यह कोई और अभिनेत्री नहीं बल्कि दीया मिर्जा है। दीया मिर्जा ने खुद खुलासा किया था कि एक बार वह रेप सीन की शूटिंग के दौरान काफी परेशान हो गई थी।

Kafir

Kafir: फिल्मों की शूटिंग करना आसान नहीं होता है। फिल्मों और सीरीजों में इंटीमेट से लेकर रेप सीन भी दिखाए जाते हैं। इंसीन की शूटिंग के दौरान अभिनेत्रियों की हालत खराब हो जाती है। आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिसकी रेप सीन शूट करते वक्त हालात बहुत ही खराब हो गई थी। यह कोई और अभिनेत्री नहीं बल्कि दीया मिर्जा है। दीया मिर्जा ने खुद खुलासा किया था कि एक बार वह रेप सीन की शूटिंग के दौरान काफी परेशान हो गई थी।

रेप सीन करने के दौरान कांप उठी थी दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने मोहित रैना के साथ 2019 में काफिर नाम की एक वेब सीरीज की थी। हाल ही में इस शो को g5 पर फिल्म के रूप में फिर से रिलीज किया गया था। वही अब इसी बीच दीया  मिर्जा ने एक इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया कि रेप सीन को शूट करना काफी मुश्किल हो रहा था उसे सीन की शूटिंग पूरी होने के बाद में फिजिकल कांप रही थी। मुझे याद है कि मुझे उल्टी आ रही थी। इमोशनली और फिजिकली रूप से चैलेंजिंग थी। जब कोई व्यक्ति अपनी पूरी बॉडी को उसे पाल की सच्चाई में ले जाता है तो वह उसे पूरी तरह महसूस करता है।”

क्या है काफ़िर की कहानी?

आपको बता दे भवानी अय्यर द्वारा लिखित यह एक सच्ची कहानी से प्रेरित है। काफ़िर ओरिजिनल 8 एपिसोड के टीवी शो के रूप में रिलीज की गई थी जिसका प्रीमियम 15 जून 2019 को हुआ था। इस फिल्म की कहानी कैनाज नाम की एक पाकिस्तानी महिला भाग्य के फेर में भारत में प्रवेश करती है और एक आतंकवादी के रूप में गलत तरीके से जेल में डाल दी जाती है। सालों बाद एक पत्रकार उसे न्याय दिलाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ता है लेकिन झूठ का एक सिलसिला सामने आता है।

Read More-‘केसरी 2 देखते वक्त फोन चलाया तो…’, अक्षय कुमार ने फैंस से की ये खास अपील

Exit mobile version