फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की चर्चा जोरों पर है। इनकी प्री वेडिंग रस्में भी शुरू हो चुकी हैं।यह जोड़ी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन निकाह करेगी। गौहर खान (Gauhar Khan) अपने से आठ साल छोटे जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। इस कपल के अलावा भी बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने खुद से छोटे एक्टर से प्यार किया और शादी की। अब खुशहाल जिंदगी जी रही है। आइये आज आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने खुद से छोटे एक्टर को अपने हम सफर बनाया।
नम्रता शिरोडकर महेश बाबूफ़िल्मी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने खुद से दो साल छोटे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh babu) से शादी रचाई। इन्होंने यह शादी 2005 में की ।
प्रियंका चोपड़ा निक जोनसदेशी गर्ल के नाम से फेमस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने खुद से 10 साल छोटे निक जोन्स (Nick jones) से शादी की है। इस समय प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति के साथ लंदन में हैं और हॉलीवुड में अपना हुनर दिखा रही हैं। इस जोड़ी की बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त है की इन्हें देख कर लगता ही नहीं कि इनमें उम्र का इतना बड़ा अंतर है।
उर्मिला मातोंडकर मोहसिन अख्तर90 के दशक की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने भी खुद से 10साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन से शादी की है। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)के पति मोहसिन (Mohsin) एक मॉडल एक्टर रह चुके हैं। जब इन्होंने की थी तब यह काफी विवादों में रही थी।
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चनबालीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) को अपना हम सफर बनाया। इनकी शादी अप्रैल 2007 में हुई थी। अभिषेक ऐश्वर्या से तीन साल छोटे हैं। यह जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे खुशहाल जोड़ी है।
सोहा अली खान कुणाल खेमू
पटौदी खानदान की बेटी और सैफ अली खान की बाहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने खुद से चार साल छोटे कुणाल खेमू ( Kunal Khemu) से शादी की है। सोहा और कुणाल ने 2015 में शादी रचाई थी। आज इनके एक प्यारी सी बेटी हैं जिसका नाम इनाया है।
इसे भी पढ़ें:-पटौदी खानदान में खुशखबरी, एक बार फिर करीना कपूर और सैफ अली खान बनने जा रहे पेरेंट्स