Akshara Singh Stage Show Fight: भोजपुरी स्टेज पर हुआ फिर बवाल, अक्षरा सिंह ने शो छोड़ा

स्टेज शो में अक्षरा लोगों का खूब मनोरंजन कर रही थीं और फिर स्टेज पर पत्थरबाजी होने लगी. एक्ट्रेस ने आनन-फानन में कार्यक्रम को छोड़ने ही समझदारी समझी.

0
929
Akshara Singh

पिछले दिनों के खबर के मुताबित एक स्टेज शो में खेसारी लाल यादव को स्टेज शो से अचानक जाना पड़ा था. बेकाबू भीड़ ने इतना हंगामा शुरू कर दिया था. इस वाक्या में खेसारी लाल यादव के नेवादा में हुए स्टेज शो में काफी दिक्कतें हुई थीं. खेसारी के इस शो में को अचानक छोड़ कर चले गए थे. अब ऐसा ही कुछ अक्षरा सिंह के स्टेज शो के दौरान भी हुआ. रिपोर्ट्स की माने तो ख़ेसारी लाल यादव के तरह अक्षरा सिंह को भी स्टेज छोड़कर जाना पड़ा.आपको बता दे, कि अक्षरा सिंह बदलापुर महोतस्व में काफी बिजी थीं. महोत्सव के दूसरे दिन जैसे ही वो परफॉर्म करने पहुंची जमकर हंगामा हो गया. उस स्टेज शो में अक्षरा लोगों का खूब मनोरंजन कर रही थीं और फिर स्टेज पर पत्थरबाजी होने लगी. एक्ट्रेस ने आनन-फानन में कार्यक्रम को छोड़ने ही समझदारी समझी.

खराब मैनजमेंट से बदलापुर महोत्सव का बिगड़ा माहौल

अक्षरा सिंह को भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस माना जाता है. ऐसा बताया जा रहा है कि बदलापुर महोत्सव में अक्षरा गानों पर डांस ही कर रही थीं कि अचानक जौनपुर में जमकर बवाल हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि महोत्सव में जितने भी लोग आए थे सबने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर कागज भी फेंक दिए. अक्षरा सिंह लोगों कि हरकतों से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने स्टेज छोड़ना ही बेहतर समझा. आपको बता दें कि बदलापुर महोत्सव में अक्षरा के अलावा ‘हर हर शंभू’ फेम अभिलिप्सा पांडा भी मौजूद थीं. दोनों स्टार्स को देखने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया.

महोत्सव में भाजपा विधायक भी थे मौजूद

अक्षरा सिंह ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि उनके फैंस उनके साथ इस तरह का सलूक करेंगे. इससे वो काफी आहत भी हुई.वो गुस्से मैं स्टेज छोड़कर भाग गईं. अक्षरा के अलावा इस महोत्सव में भाजपा विधायक रमेश मिश्रा भी मौजूद थे. इतना सब होने के बाद उन्हें खुद स्टेज पर आकर प्रोग्राम का समापन करना पड़ा.और महोत्सव खत्म करना पड़ा.

Read More-Priyanka Chopra ने बॉस लेडी अवतार में ढ़ाया कहर, वायरल हुई फोटोज़