मुंबई। मशहूर सितार वादक इकबाल दरबार के बेटे जैद दरबार ( Zaid Darbar) और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान (Gauhar Khan) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस कपल की प्री वेडिंग की रस्में चिकित्सा से शुरू हैं और सभी प्री वेडिंग फक्शन पुणे के जाधव गढ़ होटल में हो रहे हैं। जबकि निकाह की सभी रस्में मुंबईं के आईटीसी मराठा होटल में होंगी।अपने प्री वेडिंग कार्यक्रम में यह कपल सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के गाने ‘हम तुमको उठाकर ले जायेंगे’ पर जबरदस्त डांस कर रहा है। इस गाने पर डांस करते हुए जैद खुद को रोक नहीं पाते कर गौहर खान (Gauhar Khan) को गोद में उठा लेते हैं। दोनों के चेहरे पर शादी की चमक देखते ही बन रही है।
बताते चलें कि गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद ने अपनी शादी को गाजा (Gaza) नाम दिया है। गाजा उन्होंने अपने दोनों के नाम के शुरुआत के दो अक्षर से मिलकर बनाया है। इस फक्शन में गौहर खान (Gauhar Khan) ने कोई ज्वेलरी नहीं पहनी।
उन्होंने सिर्फ बड़ा सा मांग टीका लगाया है और प्रिंटेड लहंगा पहना हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं जैद ने पीले कलर का कुर्ता और सफेद पैजामा पहन रखा हैं। प्री वेडिंग में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं।
गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद ने कपल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा।’
कोरोना महामारी और सरकारी गाइडलाइंस को देखते हुए इस शादी में गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार ( Zaid Darbar) के परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो सकेंगे। अब इनका निकाह 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर होगा।
गौरतलब है कि जैद दरबार ( Zaid Darbar) और गौहर कि मुलाकात एक ग्रोसरी स्टोर ममे हुई थी, इस मुलाकात के बाद जैद दरबार ( Zaid Darbar) ने सोशल मीडिया पर गौहर खान की खूब तारीफ़ की थी, जिसके बाद इन दोनों की बात शुरू और फिर मुलाकात हुई , एक दिन जैद दरबार ( Zaid Darbar) ने मौका देख कर गौहर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिसे गौहर मना नहीं कर सकी और हां बोल कर इस रिश्ते पर अपनी मुहर लगा दी।
इसे भी पढ़ें:-इस तारीख को निकाह करेंगे जैद और गौहर खान, जानें- इस्माइल दरबार का री-एक्शन