अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड (Bollywood) में तहलका मचाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। उनका फ़िल्मी करियर लगभग खत्म हो चुका है। जबकि उनके साथ ही फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन आज एक बड़े स्टार बन चुके हैं।बॉलीवुड को करीब 40 फ़िल्में देने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था।
उन्होंने भरतनाट्यम की भी ट्रेनिग भी ली थी, लेकिन आज वह फिल्मों से दूर हो गयी हैं। हालांकि लाइमलाइट में आने के लिए उन्होंने बोल्ड फोटोशूट का भी सहारा लिया पर फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिली।
आज कल वह सिर्फ छोटे मोटे कार्यक्रमों जैसे वार्षिकोत्सव, खेलों के पुरस्कार वितरण समारोहों और बिग बॉस में शिरकत करती नजर आ जाती हैं।
गुजराती परिवार में जन्मी अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर ‘ में भी जबरदस्त अभिनय किया था। उनकी इस फिल्म ने भी परदे पर भी गदर मचा दिया था। यह फिल्म और इसके गाने सुपरहिट साबित हुए थे।इस फिल्म के लिए अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद अमीषा ने ‘फिल्म ‘हमराज’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने साल 2005 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘मंगल पांडे’ में काम किया था। इसके बाद साल 2007 में अमीषा ने ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ में बेहतरीन अदाकारी की।
अब अगर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की निजी जिन्दगी की बात की जाये तो वह आज भी सिंगल हैं और उनकी उनके माता-पिता से भी नहीं बनती। उनका उनकी फैमिली से प्रापर्टी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
अमीषा के पिता ने उन पर 12 करोड़ रुपये हड़पने का भी आरोप लगाया था।
उनका कहना था कि अमीषा पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करती हैं। अमीषा ने तो एक बार मीडिया के सामने ही अपने माता-पिता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें चप्पलों से पीट-पीट कर घर से निकाल दिया था।
इसे भी पढ़ें:-एयर लाइंस के स्टॉफ मेंबर के इस काम से भावुक हुईं अमीषा, आंख में आ गए आंसू