कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आखिरकार 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साल की सबसे चर्चित रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में शुमार इस मूवी का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. ट्रेलर और गानों ने पहले ही सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी हलचल मचा दी थी. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को फैमिली और यंग ऑडियंस के लिए खास माना जा रहा है. रिलीज के साथ ही पहला शो खत्म होते ही सोशल मीडिया पर रिव्यू और प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई.
फर्स्ट रिव्यू आया सामने, क्रिटिक ने बताए फिल्म के मजबूत पहलू
फिल्म रिलीज होते ही सबसे पहले चर्चित फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का पहला रिव्यू शेयर किया. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार देते हुए इसे “क्लासी और क्रेज़ी रोमांटिक कॉमेडी” बताया. अपने रिव्यू में उन्होंने लिखा कि यह फिल्म साल 2025 की उन रोमांटिक फिल्मों में शामिल है, जो हल्की-फुल्की कहानी के साथ दर्शकों को एंटरटेन करती है. उन्होंने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री की तारीफ की और कहा कि दोनों कलाकार पूरी फिल्म में दमदार नजर आते हैं. खासतौर पर सेकेंड हाफ को उन्होंने फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया, जहां कहानी भावनात्मक रूप से जुड़ती है और मनोरंजन भी बरकरार रहता है.
म्यूजिक, सेकंड हाफ और सपोर्टिंग कास्ट ने जीता दिल
फिल्म के संगीत को भी पहले रिव्यू में खास सराहना मिली है. खासतौर पर गाना ‘हम दोनों’ दर्शकों को पसंद आ रहा है, जो फिल्म की रोमांटिक फील को और मजबूत करता है. उमैर संधू के मुताबिक, फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं. सेकंड हाफ में कहानी की पकड़ और मजबूत होती है और इमोशनल मोमेंट्स अच्छे से उभरकर सामने आते हैं. इसके अलावा सपोर्टिंग कलाकारों के अभिनय को भी रिव्यू में सराहा गया है. नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया जैसे अनुभवी कलाकार अपनी मौजूदगी से कहानी को और प्रभावशाली बनाते हैं.
कहानी, स्टारकास्ट और बड़े बजट की रोमांटिक फिल्म
समीर विद्वान के निर्देशन में बनी और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है, जिसमें प्यार, इत्तेफाक और भावनाओं का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘रे’ के किरदार में हैं, जबकि अनन्या पांडे ‘रूमी’ की भूमिका निभा रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक किताबों की दुकान में होती है, जो आगे चलकर एक दिलचस्प प्रेम कहानी में बदल जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. भारत के साथ-साथ क्रोएशिया जैसी खूबसूरत विदेशी लोकेशंस पर फिल्माई गई यह मूवी विजुअली भी दर्शकों को आकर्षित करती है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म को लेकर पॉजिटिव माहौल बनता नजर आ रहा है.