Home मनोरंजन अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को मिली जमानत,...

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, ‘पुष्पा 2’ एक्टर के घर की थी तोड़फोड़

अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारेबाजी और सजा की मांग की थी। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था अब उन्हें जमानत मिल गई है।

Allu Arjun News

Allu Arjun News: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के बीते दिन कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अल्लू अर्जुन के हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारेबाजी और सजा की मांग की थी। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था अब उन्हें जमानत मिल गई है।

जमानत पर रिहा किए गए आरोपी

सोमवार को सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया वहां कोर्ट ने पुलिस की रिमांड खारिज कर दी और सभी को 10,000 रुपए के मुचलके के पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ और हमला करने वाले छह आरोपियों को जमानत मिलने पर आरोपियों के वकील रामदास ने कहा – “उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे।

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी महिला की मौत

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की। वही 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ संध्या थियेटर पहुंचे थे इसी दौरान अल्लू अर्जुन को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। किसी भी एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था जाना कि उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थियेटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

Read More-बेटी आराध्या बच्चन का हाथ थामकर एयरपोर्ट पर निकली ऐश्वर्या राय, ऑल ब्लैक लुक में छाई बच्चन परिवार की बहू

Exit mobile version