Home मनोरंजन Tejas Public Review: पॉयलट बनकर Kangna ने जीता दर्शकों का दिल

Tejas Public Review: पॉयलट बनकर Kangna ने जीता दर्शकों का दिल

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर कंगना काफी लंबे आरसे से सुर्ख़ियों में थीं।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर कंगना काफी लंबे आरसे से सुर्ख़ियों में थीं। अब जब यह सिनेमाघरों में आ चुकी है तो फिल्म तेजस को देखकर लौटे दर्शकों ने इस पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस कंगना ‘तेजस’ के माध्यम से एक बार फिर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं। पहले दिन पहला शो देखकर आए कुछ दर्शकों ने तो एक्ट्रेस को पूरे नंबर दिए हैं और साथ खूब तारीफ भी की है। इसके साथ ही इस फिल्म में दिया गया महिला सशक्तीकरण का संदेश दर्शकों को काफी पसंद आया है।

पहला शो देखकर लौटे एक दर्शक ने रिएक्शन देते हुए कहा ‘कंगना का काम हर फिल्म में अच्छा होता है, मगर इस फिल्म में कमाल है। फिल्म में देश के प्रति, परिवार के प्रति जो प्यार और समर्पण दिखाया है वह काफी अच्छा और सीखने लायक है। कंगना ने बेहद अच्छा संदेश दिया है। नागरिकों को भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी एक सैनिक की भांति ही समझनी चाहिए’।

जब यह पूछा गया कि फिल्म में न्यू इंडिया दिखाने का प्रयास किया गया है? इस पर एक दर्शक ने जवाब दिया, ‘न्यू इंडिया दिखाने का प्रयास किया गया है, क्योंकि हमारे पास टेक्नोलॉजी है। फिल्म में दर्शाया गया है कि टेक्नोलॉजी को बेकार में नहीं, देश के लिए प्रयोग करिए।’ फिल्म के सबसे शानदार डायलॉग के बारे में पूछने पर एक दर्शक ने कहा ‘हम उड़ते उड़ते जाएंगे, हम उड़ते उड़ते जाएंगे’ डायलॉग बहुत ही कमाल का है। इस फिल्म में कई दृश्य ऐसे भी है जो इमोशनल कर देने वाले हैं।

इस फिल्म में देश प्रेम के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण का संदेश भी लोगों को पसंद आया है। एक दर्शक ने बताया कि अभिनेत्री कंगना ने तो काम शानदार किया ही, साथ ही बाकी सपोर्टिंग सितारों का अभिनय भी बेहद बढ़िया रहा। कंगना के साथ एक लड़की फिल्म में नजर आई, अंशुल उनका काम भी देखने लायक है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अब तक हर काम के लिए लड़कों को आगे बढ़ाया जाता रहा है, मगर लड़कियां भी अच्छा कर सकती हैं। कुछ दर्शकों ने यह भी कहा कि थिएटर में दर्शकों की संख्या कम रही है। मगर, उन्होंने सलाह दी है कि इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार न करके इसे थिएटर में ही देखें, क्योंकि थिएटर में इसका अपना अलग ही मजा है’।

Exit mobile version