Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben: सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो ने लोगों का काफी मनोरंजन किया है. इस शो में एक ओर जहां अब पुराने किरदारों की वापसी होती जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर दयाबेन का अजीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दयाबेन गोद में बच्चा लिए रोती-बिलखती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर दिशा वकानी मतलब कि आपकी प्यारी दयाबेन का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, तो फैंस परेशान हो गए. फैंस को ये बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आई कि आखिर दयाबेन को दिक्कत हो गया है और उनकी ये हालत किस तरह से हुई है.
रोती दिखीं दयाबेन
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दयाबेन (Disha Vakani) गोद में बच्चा लिए हुई हैं और हरे कलर की साड़ी पहनी है. वीडियो में दयाबेन की हालत ठीक नहीं दिखाई दे रही और वो रोती-बिलखती दिखाई दे रही हैं. दिशा वकानी अपने इस वीडियो में पति के गुजरने की बात भी बोली है. एक्ट्रेस की इस हालत को देखकर फैंस शॉक्ड तो है ही इसी के साथ ही परेशान भी हो रही हैं. उनको ये बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रही कि हमेशा हंसने बोलने वाली दयाबेन की ये हालत कैसे हो गई.
View this post on Instagram
दयाबेन की ये हालत
वीडियो में दिशा वकानी बोल रही हैं कि- ‘मेरे पति सुशील त्रिवेदी रेलवे में हेड ऑफिस में थे. ट्रेन में बम ब्लॉस्ट हुआ उसमें वो हम लोगों को छोड़कर चले गए. सरकार ने जो मुआवजा मंजूर किया था वो अभी तक नहीं मिला है. ऑफिसर ने बताया कि बम ब्लॉस्ट 5 बजकर 45 मिनट पर हुआ और मेरे पति की ड्यूटी 6 बजे तक होती है. ऐसे में कोई भी सरकारी कर्मचारी टाइम से पहले कैसे घर जा सकता है. ये कहकर उन्होंने मुआवजा देने से इनकार कर दिया. पीएफ भी रोक दिया. पति के जाने के बाद रेलवे क्वॉर्टर भी खाली कर दिया. मेरा बच्चा छोटा है मैं इसे लेकर कहां जाऊं? मेरी कोई कमाई भी नहीं है. दो साल हो गए रेलवे ऑफिस के चक्कर काटते हुए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.’
कैसा है वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वायरल जो वायरल हो रहा है वो ‘सी कंपनी’ फिल्म का है. इसी क्लिप को तारक मेहता फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-Rakhi Sawant संग शादी की खबरों पर आदिल दुर्रानी ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात