Taarak Mehta से मिली दयाबेन को पॉपुलैरिटी, बी-ग्रेड फिल्मों में भी किया काम

करियर के शुरुआत में दिशा ने बी ग्रेड फिल्में भी की. ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई है. बी ग्रेड फिल्म कम शिंदा एचडी में दिखाई दी थी, जिसमें उनके ऊपर कुछ बेहद बोल्ड फिल्म सीन किए गए थे.

0
289
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Disha Vakani, Dayaben, B-Grade

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल 2008 की प्रसारित हो रहा है, जबसे सीरियल आया है, तब से सीरियल में दयाबेन बने दिशा वकानी का को पसंद है, भले ही आज एक ही रियल में नहीं दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनका काम लोगों को काफी पसंद आता था.

फिल्मों से नहीं मिला फेम

जी हां, दिशा वकानी को जितनी ज्यादा सफलता तारक मेहता शो से मिली. उससे अधिक उनको पूरे करियर में नहीं मिली. तारक मेहता शो से पहले उन्होंने फिल्मों में छोटे किरदार निभाए. जिसमें नौकरानी और दासी जैसे रोल शामिलDisha Vakani Return थे. उदाहरण के तौर पर दिशा फिल्म लव स्टोरी 2050 में नौकरी के रोल में नजर आ चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म फ्लॉप हो गई. फिल्म जोधा अकबर में भी उन्होनें दासी का रोल दिशा वकानी कर चुकी है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की सेवा में मौजूद दासी का रोल दिशा ने किया था.

बी-ग्रेड में भी किया काम

करियर के शुरुआत में दिशा ने बी ग्रेड फिल्में भी की. ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई है. बी ग्रेड फिल्म कम शिंदा एचडी में दिखाई दी थी, जिसमें उनके ऊपर कुछ बेहद बोल्ड फिल्म सीन किए गए थे. यह कहना गलत नहीं होगा किDisha Vakani Return तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पहले उन्होंने जो भी काम किया. उसे उनको पहचान मिली. सीरियल में दया बेन का रोल निभा कर उनको घर-घर में पहचान मिल गई.

इसे भी पढ़ें-गौर ब्लॉक के ढोढरी गांव में कल निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा, श्रीमद्भागवत की होगी अमृतमयी वर्षा